वैसे तो हम अच्छे मित्र
रहें है बरसो
लेकिन आजकल
बिना सम्बोधन के
सम्बन्ध मे जी रहें है
इसे अजनबीपन और परिचित
के बीच का कुछ समझा जा सकता है
इसके लिए कोई शब्द
अभी शब्दकोश मे नही बना
बरसो-महीनों बातें न करना मोबाइल पर
आजकल सम्बन्धों की
परिपक्वता की पहचान है
लेकिन मिलने पर
गुजर जाना पास से
या देख कर एक दूसरे को ठिठक जाना
एक अजीब भाव के साथ
न खुशी न दुखी
फिर मिलेंगे के सन्देश के साथ
भीड का हिस्सा बन जाना
वाकई बडी बात है
और बडी कलाकारी भी कही जा सकती है
लेकिन दूनियादारी के रंगमंच के
मंझे हुए मेरे कलाकार दोस्त
अक्सर यह भूल जातें है
कि मिलना-बिछडना तो
चलता रहता है
जिन्दगी भर
उम्मीद और सपनों का मर जाना
और इनका श्राद्द इस
अजनबीपन के साथ करना
आसान नही
कुशा हाथ मे लिए
आचमन करते हुए ऐसा लगता है
अभी भी भटक रही है
वो वजह जिसके कारण
हम मित्र बने थें
कभी यूं ही...।
डा.अजीत
बहुत सुंदर कविता...भावप्रधान और सुंदर शब्द संयोजन....
ReplyDeleteबहुत सुंदर कविता...भावप्रधान और सुंदर शब्द संयोजन....
ReplyDeleteसुंदर शब्द संयोजन...
ReplyDeleteye aapke anubhav se jude udgaar hai ....fir to tatolana swaisaa kyo....?ayam ko bhee bahut jarooree hai..........
ReplyDeleteaisaa kyo.......?
bhavnao kee tah tak pahuchana hee hoga......
acchee abhivykti....
aabhar