अकेलेपन
की कविताएँ
--
मैं
इतना अकेला हूँ कि
करवट
लेने पर
शरीर
का दूसरा हिस्सा
आहत
और उपेक्षित महसूस करता है
मेरी
मां के अलावा
मेरा
बिस्तर जानता है
मेरा
ठीक-ठीक बोझ
**
एकांत
का अर्थ दुःख नही
अवसाद
भी नही
एकांत
का अर्थ
जो
निकालते है
वो
एकांत से नही
अकेलेपन
से पीड़ित है.
**
अकेला
होना
पहले
दुःख लगा
फिर
त्रासद
बाद
में अकेले में
वैसा
लगने लगा
जैसा
कभी लगता था
प्रेम
में.
**
नितांत
अकेला
कम
रहा हूँ मैं
मेरा
साथ रही है
उसकी
स्मृतियाँ
जो
मेरे बाद
नही
रहा
कभी
अकेला
**
मैं
अकेला था
इस
कथन में है
व्याकरण
दोष
अकेला
कोई
कभी
अकेला नही होता
उसे
अकेला समझा जाता है तब
जब
वो कहता है
मैं
अकेला हूँ
**
कल
जब
तुम
साथ थी
हम
अकेले नही थे
मगर
मैं
और तुम थे
दोनों
बेहद अकेले.
©
डॉ. अजित