Thursday, August 18, 2022

विकल्प

 उसके लिए मैं

विकल्प था


मगर


मुझे वो लगी सदा

एक संकल्प की तरह


उसका खोना तयशुदा था

मगर 

ये डर कम न पाया 

लेशमात्र भी प्यार


वो मिली थी एक संयोग से


जिसे देख कहा जा सकता था

ज़िन्दगी खूबसूरत है


वो बिछड़ेगी भी

एक संयोग से


जिसे देख 

कुछ नहीं कहा जा सकता


विकल्प और संकल्प के मध्य 

बसता था ढेर सारा अपनत्व से भरा जीवन


जिसे महसूसते हुए

गिनी जा सकती थी 

एक-एक सांस


और कही जा सकती थी

एक ही बात


ज़िन्दगी खूबसूरत है


उसके बाद भी कही जा सकती है 

एक बात

पूरे आत्मविश्वास के साथ


उसका कभी नहीं हो सकता

कोई विकल्प।


©डॉ. अजित