Sunday, August 18, 2013

ताजा गज़ल

जब भी कोई निराश होता है
वो खुद के पास होता है

तन्हा रहना उसकी शीरत
जो सबका खास होता है

हौसला तभी देंते है सब
खुदा जब साथ होता है

मंजिल अनेक रास्ता एक
सफर बेहद उदास होता है


जरुरतें सिमट आई इतनी
हर दिन इंकलाब होता है

डॉ.अजीत



No comments:

Post a Comment