विश्वास और शंका के मध्य
एक महीन रेखा होती है
किमकर्तव्यविमूढ़ता की
जो बचाती है
सम्बन्धों का भूगोल
जीवन वृत्त सा गोल है
मगर हम भागते है
अपने आयतन के हिसाब से
सबके अपने पैमाने है
नापने के
इसलिए विश्वास और शंका
दोनों हमेशा सही साबित होगी
यह कहना थोड़ा मुश्किल काम है
मनुष्य रचता है स्वयं
विकल्पों का संसार
सम्भावनाओं का व्यापार
उसकी जीत की जिद
अहंकार के व्याकरण की उपज होती है
और हार का डर
आंतरिक निराश का परिणाम
सम्बन्धों की प्रमेय सिद्ध करने के लिए
सबके अपने समीकरण है
शंका और विश्वास
जीवन का सम्पूर्ण बीजगणित नही होता
बल्कि यह समझदार होने का छलावा है
जिसे किसी मनुष्य की सीमा समझ
क्षमा करने के आधार खोजे जा सकते है
दरअसल
खुद की तलाश हमे बाध्य करती है
विश्वास छल शंका समर्पण के
इर्द- गिर्द जीने के लिए
आंतरिक रिक्तता अनुराग की बेल
चढ़ाती है मनुष्य के कमजोर कंधो पर
उसकी हरियाली में
खो जाना मानवीय कमजोरी है
ऐसे में जिन्दगी की जद्दोजहद में
हांफता भागता मनुष्य
यदि कभी गलती करता है तो
मुझे खूबसूरत लगता है
घृणास्पद नही।
© डॉ. अजीत
एक महीन रेखा होती है
किमकर्तव्यविमूढ़ता की
जो बचाती है
सम्बन्धों का भूगोल
जीवन वृत्त सा गोल है
मगर हम भागते है
अपने आयतन के हिसाब से
सबके अपने पैमाने है
नापने के
इसलिए विश्वास और शंका
दोनों हमेशा सही साबित होगी
यह कहना थोड़ा मुश्किल काम है
मनुष्य रचता है स्वयं
विकल्पों का संसार
सम्भावनाओं का व्यापार
उसकी जीत की जिद
अहंकार के व्याकरण की उपज होती है
और हार का डर
आंतरिक निराश का परिणाम
सम्बन्धों की प्रमेय सिद्ध करने के लिए
सबके अपने समीकरण है
शंका और विश्वास
जीवन का सम्पूर्ण बीजगणित नही होता
बल्कि यह समझदार होने का छलावा है
जिसे किसी मनुष्य की सीमा समझ
क्षमा करने के आधार खोजे जा सकते है
दरअसल
खुद की तलाश हमे बाध्य करती है
विश्वास छल शंका समर्पण के
इर्द- गिर्द जीने के लिए
आंतरिक रिक्तता अनुराग की बेल
चढ़ाती है मनुष्य के कमजोर कंधो पर
उसकी हरियाली में
खो जाना मानवीय कमजोरी है
ऐसे में जिन्दगी की जद्दोजहद में
हांफता भागता मनुष्य
यदि कभी गलती करता है तो
मुझे खूबसूरत लगता है
घृणास्पद नही।
© डॉ. अजीत
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ।
ReplyDelete