रिश्तें उत्पाद नही होते कि
उनके विपणन की कार्ययोजना बनें
रिश्तें बुनियाद भी नही होते
जिन पर अपेक्षाओं की इमारत खड़ी की जाए
रिश्तें पानी की तरह तरल होते है
उनकी गति ही उनकी लय और ऊर्जा होती है
रिश्तों को बांधना
सम्बोधन, प्रकृति या समय में
मूर्खता है
एक ऐसी मूर्खता जिसका पता
रिश्तें भस्म होने पर चलता है
चाहते हो किसी से जुड़ना
चाहते तो कोई आत्मीय सम्बोधन
तो हमेशा खुले रखना रिश्तों के बंधन
तभी नेह पनपेगा
अपनेपन की खाद के साथ
अन्यथा रोज कहीं न कहीं
एक पौधा सूख जाता है
बेहद देखभाल के बाद भी।
© अजीत
उनके विपणन की कार्ययोजना बनें
रिश्तें बुनियाद भी नही होते
जिन पर अपेक्षाओं की इमारत खड़ी की जाए
रिश्तें पानी की तरह तरल होते है
उनकी गति ही उनकी लय और ऊर्जा होती है
रिश्तों को बांधना
सम्बोधन, प्रकृति या समय में
मूर्खता है
एक ऐसी मूर्खता जिसका पता
रिश्तें भस्म होने पर चलता है
चाहते हो किसी से जुड़ना
चाहते तो कोई आत्मीय सम्बोधन
तो हमेशा खुले रखना रिश्तों के बंधन
तभी नेह पनपेगा
अपनेपन की खाद के साथ
अन्यथा रोज कहीं न कहीं
एक पौधा सूख जाता है
बेहद देखभाल के बाद भी।
© अजीत
बहुत सुंदर ।
ReplyDelete