जो हो तुम्हें कभी थोड़ी सी फुरसत
देखों इन बोलती आँखों के सवाल
देखों इन उलझे बालों के दोराहें
देखों कैसे अचानक आपस में
मिल जाते है चौराहें
जो हो तुम्हें थोड़ी सी फुरसत
देखो हवा में तैरते अल्फाज़
देखो डर कर होती परवाज़
देखों हमारे बीच का पसरा सन्नाटा
देखों खुली आँखों में सपनों का चक्रव्यूह
देखों बिस्तर की सिलवट के पहाड़
देखों तकिए के अंदर बहती नदी
देखों शंकाओं के शुष्क जंगल
देखों सम्भावनाओं की ग्लेशियर
देखने के अलावा तुम सुन सकती हो
बेतरतीब धड़कनो के आलाप
खामोशी में बजते अधूरे राग
बैचेनी के झरनों का नाद
वजूद के टूटते शिलाखंडो का शोर
दर्द का सुगम संगीत
इतना देखने सुनने के बाद
सम्भव है तुम मौन हो जाओं
या फिर हंसना भूल जाओ
बिना मन के गीत गाओं
जो हो तुम्हें थोड़ी सी फुरसत
महसूस करो अपने इर्द-गिर्द पसरा एकांत
निर्वात में सांस लेता एक रिश्ता
जिसकी तुम बुनियाद रही हो
जो तुमसे जुड़ा रहा है गर्भनाल सा
तुम्हें याद दिलाना फ़र्ज समझता हूँ
क्योंकि
तुमने एक बार मजाक में कहा था
तुम्हारी याददाश्त कमजोर है
उसी कमजोरी के यहाँ गिरवी रखी
तुम्हें तुम्हारी फुरसत याद दिला रहा हूँ
दुनियादारी से जब जी भर जाए
फुरसत से याद करना थोड़ा-थोड़ा
किस्तों में
जो छूट गया था यूं ही
सरे राह चलते-चलते।
© अजीत
देखों इन बोलती आँखों के सवाल
देखों इन उलझे बालों के दोराहें
देखों कैसे अचानक आपस में
मिल जाते है चौराहें
जो हो तुम्हें थोड़ी सी फुरसत
देखो हवा में तैरते अल्फाज़
देखो डर कर होती परवाज़
देखों हमारे बीच का पसरा सन्नाटा
देखों खुली आँखों में सपनों का चक्रव्यूह
देखों बिस्तर की सिलवट के पहाड़
देखों तकिए के अंदर बहती नदी
देखों शंकाओं के शुष्क जंगल
देखों सम्भावनाओं की ग्लेशियर
देखने के अलावा तुम सुन सकती हो
बेतरतीब धड़कनो के आलाप
खामोशी में बजते अधूरे राग
बैचेनी के झरनों का नाद
वजूद के टूटते शिलाखंडो का शोर
दर्द का सुगम संगीत
इतना देखने सुनने के बाद
सम्भव है तुम मौन हो जाओं
या फिर हंसना भूल जाओ
बिना मन के गीत गाओं
जो हो तुम्हें थोड़ी सी फुरसत
महसूस करो अपने इर्द-गिर्द पसरा एकांत
निर्वात में सांस लेता एक रिश्ता
जिसकी तुम बुनियाद रही हो
जो तुमसे जुड़ा रहा है गर्भनाल सा
तुम्हें याद दिलाना फ़र्ज समझता हूँ
क्योंकि
तुमने एक बार मजाक में कहा था
तुम्हारी याददाश्त कमजोर है
उसी कमजोरी के यहाँ गिरवी रखी
तुम्हें तुम्हारी फुरसत याद दिला रहा हूँ
दुनियादारी से जब जी भर जाए
फुरसत से याद करना थोड़ा-थोड़ा
किस्तों में
जो छूट गया था यूं ही
सरे राह चलते-चलते।
© अजीत
बढ़िया ।
ReplyDelete