Wednesday, March 2, 2016

सवाल

उनसे पूछिए मन की तैयारियां
जिन पर हमेशा
मुस्कुराने का होता है दबाव
वो एकांत में उदास होते हुए भी
देख रहे होते है आसपास
कोई है तो नही
उनसे पूछिए हंसी का बोझ
हंसते हंसते जिनकी आँखें हो जाती है नम
अपने मुताबिक दुनिया देखने की लालसा में
हम रोज़ हत्या करते है
मामूली अहसासों की
जिन पर दुनिया भर को
खुश रखने का दबाव और जिम्मेदारी है
उनकी उदासी कितनी बैचेन है
कभी पूछिए
ये बात आपको ही पूछनी होगी
क्योंकि
आपकी वजह से उन्होंने खुद से
मुलाकातें बंद कर दी है।

©डॉ.अजित

No comments:

Post a Comment