उसे नही पता
वो कैसे खुश होता है
उसने उसे मुद्दत से खुश नही देखा है
उसे ये भी नही पता
कौन सी बात उसे खुश कर सकती है
उसने देखा है उसे
खुश होने वाली बात पर
बेवजह उखड़ते हुए
वो खुश नही दिखता
इसका मतलब यह भी नही
वो दुखी है
तो क्या वो दुखी दिखता है
उसने खुद से पूछा कई बार
कोई सही जवाब नही मिला
खुशी एक सापेक्ष भाव है
दुःख से ज्यादा अमूर्त
जिसे आकार लेने में लगता है
लम्बा वक्त
उसने पूछा उससे दुःख के बारे में
सुनाए उसे प्रेरणा के कथन
जगाई सोई हुई सम्भावना
अपने दुख का कोई सही जवाब नही था उसके पास
अपनी खुशी को परिभाषित कर सकता था वो
मगर उसने ऐसा किया नही कभी
वो जितना खुला नजर आता
उससे कई गुना बन्द भी था
अपनी बंद दुनिया में
वो दोनों खोलते थे बाहर की ओर दरवाजे
उनकी खिड़कियां अंदर की तरफ खुलती थी
रोशनी वहां जिद नही करती थी
अँधेरा वहां एकाधिकार नही चाहता था
ऐसी संदिग्ध जगह वो दोनों
केवल सोचते थे प्रेम के बारे में
प्रेम को सोचते हुए उन्होंने जाना
खुद को सम्पूर्णता में
उनका अधूरापन कभी सहायक नही हुआ
प्रेम के मामलें में
पता नही ये बात
खुश होने लायक थी
या अफ़सोस करने लायक।
© डॉ.अजित
वो कैसे खुश होता है
उसने उसे मुद्दत से खुश नही देखा है
उसे ये भी नही पता
कौन सी बात उसे खुश कर सकती है
उसने देखा है उसे
खुश होने वाली बात पर
बेवजह उखड़ते हुए
वो खुश नही दिखता
इसका मतलब यह भी नही
वो दुखी है
तो क्या वो दुखी दिखता है
उसने खुद से पूछा कई बार
कोई सही जवाब नही मिला
खुशी एक सापेक्ष भाव है
दुःख से ज्यादा अमूर्त
जिसे आकार लेने में लगता है
लम्बा वक्त
उसने पूछा उससे दुःख के बारे में
सुनाए उसे प्रेरणा के कथन
जगाई सोई हुई सम्भावना
अपने दुख का कोई सही जवाब नही था उसके पास
अपनी खुशी को परिभाषित कर सकता था वो
मगर उसने ऐसा किया नही कभी
वो जितना खुला नजर आता
उससे कई गुना बन्द भी था
अपनी बंद दुनिया में
वो दोनों खोलते थे बाहर की ओर दरवाजे
उनकी खिड़कियां अंदर की तरफ खुलती थी
रोशनी वहां जिद नही करती थी
अँधेरा वहां एकाधिकार नही चाहता था
ऐसी संदिग्ध जगह वो दोनों
केवल सोचते थे प्रेम के बारे में
प्रेम को सोचते हुए उन्होंने जाना
खुद को सम्पूर्णता में
उनका अधूरापन कभी सहायक नही हुआ
प्रेम के मामलें में
पता नही ये बात
खुश होने लायक थी
या अफ़सोस करने लायक।
© डॉ.अजित
सुन्दर ।
ReplyDelete