Monday, October 15, 2018

नाराजगी


एक दोस्त नाराज़ है
कुछ दोस्त नाराज़ है
सभी दोस्त नाराज़ है
कोई दोस्त नाराज़ नही है
ये किसी प्रतियोगी परीक्षा का
तर्क शक्ति के परीक्षण से जुड़ा प्रश्न नही है
बल्कि ये जीवन से जुड़ा एक अहम सवाल है

मैं इसे तर्क की नही
दिल की दृष्टि से देखने की करता हूँ कोशिश

नाराजगी जब आती है तर्क पर होकर सवार
तब दिल हो जाता है एकदम लाचार

नाराजगी एक घटना है
नाराजगी एक निर्णय है
नाराजगी एक पलायन है
नाराजगी एक मनोदशा है
या फिर
नाराजगी एक अस्थायी वस्तु है

दरअसल, नाराजगी कोई वस्तु नही है
इसलिए नाराजगी की वजह होती है थोड़ी तरल

जो बहती है बिना किसी ढ़लान के

नाराजगी से बने गलियारे
भीगते रहते है हर छ्टे छमाही
करके अच्छी-बुरी बातें याद

दोस्तों की बीच नाराजगी
कोई नई बात नही होती
मगर ये इतनी भी नई नही होती कि
जिसकी बिलकुल न आए याद

नाराजगी बने रहना प्रेम का प्रमाण है
और नारजगी का टिके रहना
कर देता है हर किस्म के प्रमाण को ध्वस्त
इसलिए हमेशा रहती है अज्ञात
नाराज दोस्त की नाराजगी की असल वजह.

© डॉ. अजित



No comments:

Post a Comment