Sunday, October 7, 2018

घर तोड़ने वाली स्त्रियां

उन्हें घर तोड़ने वाली
स्त्रियां कहा जाता था लोक में
मगर वे थीं
वक्त से लड़ते किसी पुरुष की
सच्ची शुभचिंतक

वें बता सकती थी
उन्हें उनके घर का रास्ता
घोर अंधकार में भी
उनके पास होते थे
सटीक पूर्वानुमान
जैसे वो देखकर आयी हो
पुरुषों का भविष्य

वो प्रेम नही करती थी
प्रेम की बात जरूर करती
वो भी यदा-कदा
उनके लिए पुरुष था
समानुभूति का पात्र

अपने दुःखों का नही था
उनके पास कोई आकर्षक विज्ञापन
पुरुषों की कलाई पर बंधे कलावे का
सबसे कमजोर धागा बनना पसन्द था उन्हें
बशर्ते पुरुष पराजित कर दे
अपनी सभी अशुभताओं को एक साथ

वे दुनिया भर में छिटकी हुई थी
अल्पसंख्यक की तरह
मगर मनुष्य की लौकिक विजय में
हमेशा होता था उनका एक अंश हाथ

उन्हें नही किया जाता था
कभी याद कृतज्ञता के साथ
बल्कि छिपाई जाती थी
उनकी स्मृतियां
बोले जाते थे झूठ

उनका वजूद सम्प्रेषित करने में
असमर्थ था दुनिया का प्रत्येक
रचनात्मक पुरुष
वो थी इस कदर अमूर्त
नही बन सकता था
उनका जीवन में कोई स्थान

वो जीवन में होती थी उपस्थित
किसी ईश्वरीय हस्तक्षेप की तरह
वो जीवन से होती थी विलुप्त
किसी मैदानी नदी की तरह

जिन्हें समझा जाता था
घर तोड़ने का निमित्त
उन्हीं के कारण स्थगित होती थी
अनेक आत्महत्याएं
समाप्त होते थे अनेक निजी विवाद
एक गहरे बोध के साथ

वो टोक सकती थी
दोस्त की तरह
वो रोक सकती थी 
पहाड़ की तरह
हर गलत रास्ते की तरफ बढ़ा कदम

जिन्हें समझा जाता था
घर तोड़ने वाली स्त्रियां
बहुधा उन्हीं के कारण
जुड़ा रह सका घर

ये बात केवल जानता था घर
इसलिए
घर करता था उन्हें याद
दीवारों में बसी सीलन के साथ
और छोड़ आता था
बुनियाद तक

इसलिए नही मिलता
किसी भी घर में उनका कोई चित्र।

©डॉ. अजित








3 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 07/10/2018 की बुलेटिन, कुंदन शाह जी की प्रथम पुण्यतिथि “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. This was lovely thanks for sharing this

    ReplyDelete