Saturday, December 22, 2018

स्माइल प्लीज़


ज़िन्दगी में
अलग-अलग अवसरों पर
फोटो क्लिक करते समय
बहुत से लोग कहतें है
स्माइल प्लीज़
और हम फैला देते है
अपनी मुस्कान
मगर
जब उसने फोटो लेते वक्त कहा
स्माइल प्लीज़
उसके बाद
होंठो पर जो मुस्कान आई
उसका एक रास्ता
अंदर आत्मा में उतरता था सीधा
इसलिए
आत्मा पर छप गई उसकी परछाई
उसके बाद की मुस्कानें
अलग-अलग मतलब और रास्तों से आई
उनका अंदर कहीं नहीं मिलता प्रमाण
देह त्यागने के बाद भी
आत्मा जरूर तलाशेंगी वो चेहरा
और कहेगी उसे धन्यवाद
अपनी ही भाषा में
जिसके कहने पर
पहली दफा आई थी
हमारे चेहरे पर
एक सच्ची मुस्कान।
©डॉ. अजित

1 comment: