ख्वाबों की कस्ती पर लफ्ज़ो की गहराई
तासीर अपनी देर से समझ मे आई
बदला ने जीने का तरीका न अदब
तबीयत कभी अज़ीजो से न मिल पाई
मुझे एक पल मे जीने का शौक है
उसमे सारी जिन्दगी की फिक्र समाई
मील का पत्थर बन कर यह देखा
रास्तो ने सफर मे नजर चुराई
मंजिल का पता मिला तो हुआ अहसास
उम्र सारी बेवजह बिताई
बाकी मुझमे रह गया तल्खियों का गुबार
शहर मे रहकर ये दौलत कमाई
शराफत बेशर्म होकर पास से गुजर गई
बुरे वक्त मे काम आई बुराई
फांसलो का पैमाना जब उसका देखा
न नाप सका चार कदम की गहराई...।डा.अजीत
सुंदर रचना बधाई
ReplyDelete