दिन के उजालो मे झुलस जाओगें
रात को देर से अगर घर आओगें
अपनी कस्ती को संभाले रखना
एक भूल से भंवर में खो जाओंगे
किस्तों मे ज़िन्दगी जी जिसने
उसको मौत से क्या डराओंगे
लम्हा लम्हा जीने के मज़ा और है
ये बात आप कहाँ समझ पाओंगे
सलाह मुनासिब थी सफर मे
पता नही चलता कब भटक जाओंगे
काफिला गुरबत का निकला हो जहाँ से
उस धूल मे एक अलग खुशबु पाओंगे
फकीरो के साथ सफर पर मत निकलना
चार कदम चलोगे और थक जाओंगे
डा.अजीत
बहुत खूब ...अच्छी अभिव्यक्ति
ReplyDelete