उसने चुनी खुद अपने लिए तन्हाई
कतरा कहे समन्दर से है प्रीत पराई
बात यही देर से समझ मे आई
रोशनी का फर्क नही कमजोर पड गई बिनाई
वो दूर रह कर जितना करीब था
नजदीकियां उतना फाँसला ले आई
वो ही मंसब का पता पूछता फिरा
जिसने थी कभी राह दिखाई
हौसलों का सफर उस दिन खत्म हुआ
नज़र से जब उसने नजर चुराई
अक्ल हुनर पे भारी पड गई
ऐब ने अक्सर जान बचाई
महफिल का अदब उससे पूछो
जिसने गैरो के यहाँ एक शाम बिताई...।डा.अजीत
वो दूर रह कर जितना करीब था
ReplyDeleteनज़दीकियाँ उतना फासला ले आयी
बहुत खूब। अच्छी लगी आपकी रचना। शुभकामनायें
मंसब का पता पूछता फिरा
ReplyDeleteजिसने थी कभी राह दिखाई
बहुत सुन्दर ....अच्छा लगा आपको पढ़ना ..बाकी रचनाएँ फिर आ कर पढूंगी ...
आप अपने ब्लॉग पर फोलोअर का गजेट लगा लें तो आने में आसानी होगी ...या मुझे मेल कर दिया करें ...
sangeetaswarup@gmail.com
bahut gahree baate itnee sahjata aur saraltase abhivykt karana bade huner kee baat hai.
ReplyDeletebahut khoobsurat ,aesa hi ho jaata hai ,ye jeevan hai is jeevan ka yahi rang roop ......
ReplyDeleteउसने चुनी खुद अपने लिए तन्हाई
ReplyDeleteकतरा कहे समन्दर से है प्रीत पराई.....
बिल्कुल सही कहा आपने..
कतरा गिरा समन्दर में समन्दर हो गया....कौन नहीं जानता....फिर भी अगर इस प्रीत को कोई न अपनाए तो उस से ज्यादा तन्हा कोई हो ही नहीं सकता !!
अच्छी रचना के लिए बधाई !!
गद्य और पद्य दोनों का चित्रण बहुत ही उम्दा है ........
ReplyDeleteबहुत ही भावपूर्ण
ReplyDeleteहुनर पे भारी पड गई ऐब ने अक्सर जान बचाई महफिल का अदब उससे पूछो जिसने गैरो के यहाँ एक शाम बिताई...।
इस लाइन ने तो मन मोह लिया.