नाराज़ होने का हक
खो देना बडी बात नही थी
बडी बात यह थी उसका
नाराज़ होना किसी और बात पर
और जिक्र मेरा ले आना
नाराज़गी तो चलती रहती
उम्र भर
लेकिन किसी दूसरे की नाराज़गी
ढोना मेरे लिए मुश्किल था
वो अफसाना जिसमे मेरा जिक्र भी
न आया हो
और लोग मुझसे ऐसे नाराज़ बैठे है
जैसे मैने किसी का पुराना उधार मार लिया हो
बेशर्मी के साथ
मै अपनी सफाई मे क्या कह पाता
जिस महफिल में कत्ल का फरमान
उसका ओहदा तय कर रहा हो
मुझे याद नही कि मै किसी से
इस कदर नाराज़ रहा हूँ कि
उसकी बात तो क्या शक्ल भी देखना
पसंद न करुं
लेकिन आज वो वक्त है
जब बेबात लोग मेरी सोहबत से
बचकर निकल लेते हैं
महफिल की दुहाई देकर
नाराज़ लोगो को खुश करने के लिए
और नाराज़गी आजकल मै तुझसे
बहुत नाराज़ हूँ क्योंकि तेरे पास
कोई वजह नही है
दिल दुखाने की ठीक मेरी तरह....।
डा.अजीत
सुंदर चित्रण....बेहतरीन भावपूर्ण रचना के लिए बधाई।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और बेबाक अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteऔर नाराज़गी आजकल मै तुझसे बहुत नाराज़ हूँ क्योंकि तेरे पास कोई वजह नही है दिल दुखाने की ठीक मेरी तरह....hm ahsaas dikhe ..badhai.
ReplyDelete