कुछ शब्द
बुरे वक्त के
अच्छे दोस्त के नाम
और एक धन्यवाद
अच्छे वक्त के बुरे
दोस्त के नाम
लिखकर मै उस राहत
का अनुभव करना
चाहता हूँ जिसका
बोझ ढो रहा हूँ
लम्बे अरसे से
सच तो यह है कि
दोस्त कभी बुरे
नही होते
बुरा होता है वह वक्त
जब कोई अपना लगता है
या फिर पराया
अपने-पराये का ये भेद
दरअसल उस उम्मीदों
के संसार का छलावा है
जिसमे लोग करीब आकर
बिछड जातें हैं और
छोड जातें है एक टीस
ज़िन्दगी भर के लिए
धन्यवाद और शिकायत
के सहारे उनको याद करके
जी भर कर कोसा जा सकता हैं
कुछ पुराने साथियों को
उनकी कुछ अच्छी कुछ बुरी
आदतों के लिए
जिसकी वजह से
हम प्यार के बाद
नफरत करना सीख पायें...।
डा.अजीत
आदरणीय डॉ अजीत जी..
ReplyDeleteनमस्कार
गहरी बात कह दी आपने। नज़र आती हुये पर भी यकीं नहीं आता।