बाँट देना चाहता हूँ
सारे दोस्त
कुछ नए दोस्तों के बीच
ताकि मेरा जिक्र संदर्भो
में संरक्षित रहे
दोस्ती के बाईपास
पर घना पेड़ बन
अनजान लोगो को
रिश्तों की छाँव देना
मेरी आदि अभिलाषा रही है
मध्यस्थ होना मेरी
अधिकतम उपलब्धि है
तटस्थ होने का सुख
एकांत की सबसे बड़ी पूंजी है
दुनियादारी की संविदा पर हूँ
इसलिए दोस्ती की ऊब से
बचने के लिए ये तमाम प्रपंच करता हूँ
जिसमें दोस्तों का बटवारा भी शामिल है
मेरी गति हैरान कर देती है
और बातें चमत्कृत
इसलिए नए पुराने दोस्तों की
लम्बी फेहरिस्त है मेरे पास
मेरे जरिए आपस में दोस्त बनें लोगो
की मेरे बारे में कोई अच्छी राय भले न हो
मगर उनकी दोस्ती हमेशा पक्की रहेगी
इसकी प्रत्याभूति मै दे सकता हूँ
परन्तु
अनुभव ,नियति या परिणिति कुछ भी
कह सकते है
मगर यह सच है
हम जिस दिन मिलते है
उसी दिन बिछड़ने की
तारीख भी तय हो जाती है
जैसे जन्म के साथ
मौत का दिन तय हो जाता है
खुद ब खुद।
© डॉ. अजीत
सारे दोस्त
कुछ नए दोस्तों के बीच
ताकि मेरा जिक्र संदर्भो
में संरक्षित रहे
दोस्ती के बाईपास
पर घना पेड़ बन
अनजान लोगो को
रिश्तों की छाँव देना
मेरी आदि अभिलाषा रही है
मध्यस्थ होना मेरी
अधिकतम उपलब्धि है
तटस्थ होने का सुख
एकांत की सबसे बड़ी पूंजी है
दुनियादारी की संविदा पर हूँ
इसलिए दोस्ती की ऊब से
बचने के लिए ये तमाम प्रपंच करता हूँ
जिसमें दोस्तों का बटवारा भी शामिल है
मेरी गति हैरान कर देती है
और बातें चमत्कृत
इसलिए नए पुराने दोस्तों की
लम्बी फेहरिस्त है मेरे पास
मेरे जरिए आपस में दोस्त बनें लोगो
की मेरे बारे में कोई अच्छी राय भले न हो
मगर उनकी दोस्ती हमेशा पक्की रहेगी
इसकी प्रत्याभूति मै दे सकता हूँ
परन्तु
अनुभव ,नियति या परिणिति कुछ भी
कह सकते है
मगर यह सच है
हम जिस दिन मिलते है
उसी दिन बिछड़ने की
तारीख भी तय हो जाती है
जैसे जन्म के साथ
मौत का दिन तय हो जाता है
खुद ब खुद।
© डॉ. अजीत
बहुत सुंदर ।
ReplyDeleteपते की राय भी :)