तुमसे मेरा रिश्ता
लाइक से लाइक तक का
खुद से मेरा रिश्ता
कमेन्ट से कमेन्ट तक
दुनिया से मेरा रिश्ता
शेयर से शेयर तक
दोस्त जिन्दगी में टंगे है
टैग की तरह
ये जो स्टेट्स है
कुछ झूठ कुछ शिकायतों
के पुलिंदे भर है
ये जो फोटो एल्बम है
यह खुद को तलाशने की
एक नाकाम कोशिस भर है
सासों से ज्यादा जरूरी है
इंटरनेट का कनेक्शन
सोचा न था
जिन्दगी फेसबुक हो जाएगी
और फेसबुक जिन्दगी।
© डॉ. अजीत
लाइक से लाइक तक का
खुद से मेरा रिश्ता
कमेन्ट से कमेन्ट तक
दुनिया से मेरा रिश्ता
शेयर से शेयर तक
दोस्त जिन्दगी में टंगे है
टैग की तरह
ये जो स्टेट्स है
कुछ झूठ कुछ शिकायतों
के पुलिंदे भर है
ये जो फोटो एल्बम है
यह खुद को तलाशने की
एक नाकाम कोशिस भर है
सासों से ज्यादा जरूरी है
इंटरनेट का कनेक्शन
सोचा न था
जिन्दगी फेसबुक हो जाएगी
और फेसबुक जिन्दगी।
© डॉ. अजीत
सचमुच सोचा न था।
ReplyDeleteबहुत खूब .. सोशल मीडिया का दंश या कुछ और ... पर बाखूबी लिखा है सच को ...
ReplyDelete