दुखों के पोस्टकार्ड पर
शिकवों के रसीदी टिकट
गलतफहमियों की गोंद से चिपके थे
इसलिए वो गुमनाम पतों से
बैरंग लौट आए
उन पर आमद की मुहर
नही लगी थी
न डाकिए की खीझ का
लाल कलम उन पर चला था
उनकी लिखावट वक्त के डाकिए
की समझ से परे थी
इसलिए वो हर बार अलग अलग
जगह भेजे जाते रहें
अपने कयासो के साथ
दुःख का पोस्टकार्ड
सुख के मनीआर्डर के साथ
भेजना पड़ता है
तब शायद पते तक पहूँच पाता
यह सलाह उस दुश्मन डाकिए ने दी
जिसे दोस्त समझ
मैंने अपनी सारी चिट्ठीयां सौप दी थी
गुमनाम खतो के भय से
कुछ खत बिना लिखे रह गए है
सोच रहा हूँ उन्हें
रोज तुम्हें पोस्ट करूं
कविता की शक्ल में
मगर
न जाने तुम कहाँ रहती है
तुम्हारा पुराना पता मुझे मालूम नही है
नया मिलने की उम्मीद नही है
किसी जतन से
यहीं पढ़ सको तो
पढ़ लेना।
© डॉ.अजीत
शिकवों के रसीदी टिकट
गलतफहमियों की गोंद से चिपके थे
इसलिए वो गुमनाम पतों से
बैरंग लौट आए
उन पर आमद की मुहर
नही लगी थी
न डाकिए की खीझ का
लाल कलम उन पर चला था
उनकी लिखावट वक्त के डाकिए
की समझ से परे थी
इसलिए वो हर बार अलग अलग
जगह भेजे जाते रहें
अपने कयासो के साथ
दुःख का पोस्टकार्ड
सुख के मनीआर्डर के साथ
भेजना पड़ता है
तब शायद पते तक पहूँच पाता
यह सलाह उस दुश्मन डाकिए ने दी
जिसे दोस्त समझ
मैंने अपनी सारी चिट्ठीयां सौप दी थी
गुमनाम खतो के भय से
कुछ खत बिना लिखे रह गए है
सोच रहा हूँ उन्हें
रोज तुम्हें पोस्ट करूं
कविता की शक्ल में
मगर
न जाने तुम कहाँ रहती है
तुम्हारा पुराना पता मुझे मालूम नही है
नया मिलने की उम्मीद नही है
किसी जतन से
यहीं पढ़ सको तो
पढ़ लेना।
© डॉ.अजीत
हमेशा की तरह उम्दा रचना ।
ReplyDelete