Saturday, April 11, 2015

चार बात

कविता जब
कवि से सवाल करती है
कवि हो जाता है
निरुत्तर
कविता इस चुप्पी पर
हंसती है
और हो जाती है
लोकप्रिय।
***
नदी के किनारें
तापमान होता है
कुछ दशमलव कम
ये बात नदी किसी को नही बताती
फिर भी लोग बैठ जाते है
अपना एकांत लेकर
इधर तापमान किनारों का बढ़ता है
उधर झुलसतें है
नदी के तल पर हरे शैवाल।
***
सम्बन्धों का सच
रूपांतरित होने पर
झूठ लगनें लगता है
जबकि सच को शाश्वत बतातें है लोग
झूठ रूपांतरित नही हो पाता
इसलिए यह सांत्वना देता है
सच के आतंक के बीच
हमेशा नही मगर कभी-कभी।
***
पत्थर के अन्तस् में
नमी रहती है
कुछ मिलीमीटर में
उसी के सहारे
वो झेल पाता है
ठोकरें और चोट
जिस दिन टूटता है पत्थर
नमी भी टूट जाती है
मगर वो बिखरती नही
नमी पत्थर का अभिमान है।

© डॉ. अजीत

2 comments: