कभी याददाश्त बहुत अच्छी थी मेरी
घर का जरूरी सामान मुझसे रखवाया जाता
ताकि वक्त पड़ने पर मैं तुरन्त बता सकूँ
धीरे धीरे मैंने महसूस किया
यह कोई बढ़िया योग्यता नही
क्योंकि इसकी वजह से
तकलीफें बढ़ने लगी थी मेरी
अब मेरी याददाश्त बेहद कमजोर है
भूल जाता हूँ कि
सुबह का लौटा शाम को घर लौट आए तो
उसे भूला नही कहते
मैं कब से घर से निकला हूँ
मुझे याद नही आता
बहुत बार जोर देकर सोचा भी तो
इतना ही याद आया
निकलते वक्त भूल गया था मैं कि
शाम को घर लौटना है
धीरे धीरे भूल रहा हूँ मैं सबके
जन्मदिन,शादी की सालगिरह और नया साल
अब मेरे पास बस
इतनी याददाश्त बची है कि
खुद की कलाई पर बंधी घड़ी में
एक बार ठीक से टाइम देख सकता हूँ
समय कुछ कुछ अंतरालों में बैठा है
बनकर पहरेदार
मेरी स्मृतियों का हरा भरा जंगल
धीरे धीरे सूख रहा है
बावजूद इसके कि इसके बीचो बीच
एक मीठे पानी की नदी बहती है
एकदिन इस नदी के किनारे
पानी पीने को झुका मैं
तो खुद की शक्ल देख डर गया
पहचान नही पाया खुद को
उस दिन से ये बात समझ आ गई
याददाश्त अब नही बची मेरे पास
मेरा पास बची है
नदी जंगल पानी और रिश्तों की कुछ असंगत कहानियां
जिन्हें कविता की शक्ल में याद करके
खुद को याद करता हूँ मैं
सारी बातचीत में कितनी बार 'मैं' कहता हूँ
इतना भी नही रहता याद
मेरे हिसाब से यह एक मात्र
अच्छी बात है
जो याददाश्त की कमजोरी के कारण
घटित हो रही है मेरे साथ।
©डॉ.अजित
घर का जरूरी सामान मुझसे रखवाया जाता
ताकि वक्त पड़ने पर मैं तुरन्त बता सकूँ
धीरे धीरे मैंने महसूस किया
यह कोई बढ़िया योग्यता नही
क्योंकि इसकी वजह से
तकलीफें बढ़ने लगी थी मेरी
अब मेरी याददाश्त बेहद कमजोर है
भूल जाता हूँ कि
सुबह का लौटा शाम को घर लौट आए तो
उसे भूला नही कहते
मैं कब से घर से निकला हूँ
मुझे याद नही आता
बहुत बार जोर देकर सोचा भी तो
इतना ही याद आया
निकलते वक्त भूल गया था मैं कि
शाम को घर लौटना है
धीरे धीरे भूल रहा हूँ मैं सबके
जन्मदिन,शादी की सालगिरह और नया साल
अब मेरे पास बस
इतनी याददाश्त बची है कि
खुद की कलाई पर बंधी घड़ी में
एक बार ठीक से टाइम देख सकता हूँ
समय कुछ कुछ अंतरालों में बैठा है
बनकर पहरेदार
मेरी स्मृतियों का हरा भरा जंगल
धीरे धीरे सूख रहा है
बावजूद इसके कि इसके बीचो बीच
एक मीठे पानी की नदी बहती है
एकदिन इस नदी के किनारे
पानी पीने को झुका मैं
तो खुद की शक्ल देख डर गया
पहचान नही पाया खुद को
उस दिन से ये बात समझ आ गई
याददाश्त अब नही बची मेरे पास
मेरा पास बची है
नदी जंगल पानी और रिश्तों की कुछ असंगत कहानियां
जिन्हें कविता की शक्ल में याद करके
खुद को याद करता हूँ मैं
सारी बातचीत में कितनी बार 'मैं' कहता हूँ
इतना भी नही रहता याद
मेरे हिसाब से यह एक मात्र
अच्छी बात है
जो याददाश्त की कमजोरी के कारण
घटित हो रही है मेरे साथ।
©डॉ.अजित