Saturday, April 9, 2016

अनुमान

तुम मुझ तक आए
या मैं तुम तक गया
ये सवाल बड़ा नही है
बड़ा सवाल ये है
हम चले भी या चलने का भरम बनाया
और घूमते रहे अपने ही इर्द गिर्द
धरती गोल है या चपटी
कुछ लोग इसका निर्धारण
हमें देखकर करेंगे
इसलिए
थोड़ा डरा हुआ मैं कि कहीं
कोई गिर न पड़े धरती से नीचे
हमें देखकर।

©डॉ.अजित 

No comments:

Post a Comment