Saturday, June 24, 2017

इंतजार

बारिश का इंतजार
वो करते है
जिनकी मुट्ठी में बीज है
या फिर वो
जिनके पास धरती की प्यास का
पोस्टकार्ड है

बारिश का इंतजार करना
ठीक वैसा है
जैसे घर मे खोई अपनी
चप्पल ढूंढना।

©डॉ. अजित

2 comments: