मुद्दत से मैं इस कदर खाली हूँ
जिससे एक बार बातें
करना करता हूँ शुरू
फिर भूल जाता हूँ समय का बोध
उसकी रूचि के केंद्र
मैं उघड़ता जाता हूँ
किसी पुराने टाट की तरह
मेरे पास निजी दुःखों के
इतने रोचक आख्यान है कि
श्रोता उनमें तलाश लेता है
अपने दुःखों के लिए सांत्वना
यह मेरे दुःखों की सबसे बड़ी
भावनात्मक उत्पादकता है
दुःखों के आख्यान रोचक है
मगर असल मे दुःख है बहुत बोरिंग
वो मुद्दत से मेरी शक्ल देखकर
ऊब के शिकार है
उनकी ऊब आप पूछ सकते है
मेरे छिट-पुट सुखों से
मैं इस कदर खाली हूँ कि
बातचीत में भूल जाता हूँ
छोटी छोटी बात
मगर मुझे ठीक से याद
अपने जीवन के सारे अपमान
मैं जब सुना रहा होता हूँ अपने दुःख
मुझे लगता है दुःख निरपेक्ष होकर
सुने जाते है
दुःख को सुनने वाला जानता है
दुःख का आदर करना
कई बार सही साबित होता हूँ
कई बार होता हूँ गलत साबित
मुद्दत से यह मेरी दबी कामना रही है
कि मैं अपने दुःखों को कुछ तरह से
करूँ प्रस्तुत
कि मेरा पीड़ित होना हो जाए
सम्प्रेषित
मैंने खालीपन के दौरान ही जाना
यह ब्रह्म सत्य
दुःखों को सुनने के बाद
आप सिद्ध होते है बेहद मामूली
जबकि
सुखों को सुनकर मिलती है प्रेरणा
इसलिए दुःख नही आते
आपके किसी काम
पर्याप्त संख्या के बाद भी
लड़ता गिरता सम्भलता व्यक्ति
बहुत देर तक नही बांध पाता
अपनत्व की तिरपाल
उखड़ जाते है उसके पैर
एक छोटे से अनौपचारिक मजाक से
जिनसे मैनें कहे अपने अनकहे दुःख
वे कान चिपक गए दिमाग से
वे आंखें प्रार्थनारत हो गई नींद के लिए
वे मनुष्य जुट गए तैयारी में
उनके हृदय पर भारी पड़ गई
अपने दुःखों को लांघने की जल्दबाज़ी
मुद्दत तक दुःखों पर बात करने के बाद
अब मुझे कोई दुःख नही है
दुःख वास्तव में होने चाहिए
बेहद निजी
दुःख से उपजी आत्मीयता
इतनी चलताऊ चीज़ है
इधर आप सुना रहे हो
अपने जीवन का
सबसे त्रासद किस्सा
उधर कोई कहे
क्या बात है !
मैनें दुःखों की बातें बंद कर दी अब
हालांकि खाली उतना ही हूँ अभी भी
फोन पर जब कोई पूछता है हालचाल
तब अनिल यादव की तरह कहता हूँ
सुख है !
©डॉ. अजित
No comments:
Post a Comment