Monday, July 3, 2017

आत्महत्या

आत्महत्या वह भी कर सकता है
जो बेहद जीवट हो
जीवन वह भी जीए जा सकता है
जो बेहद निराश हो

आत्महत्या करने की एक वजह होती है
और जीवन जीने की अनेक

जीवट आदमी की आत्महत्या
जीवन पर भरोसा कम करती है
निराश व्यक्ति की आत्महत्या
जीवन को क्रूर कहती है
और व्यक्ति को कायर

आत्महत्या एक अंतिम सुविधा है
जिसे चुनता है मनुष्य
असुविधाओं की ऊब के बीच

हर आत्महत्या की खबर
एक आत्मकथा है
अतीत जिसका पूर्व पाठ है।

©डॉ. अजित

No comments:

Post a Comment