Sunday, July 9, 2017

लाभ

मेरी देह की त्वचा
इतनी संवेदनहीन हो गई है कि
एक नन्ही चींटी
इसे धरती समझ दौड़ रही है
बेपरवाह

मैं उसकी दौड़ में कोई बाधा नही चाहता
इसलिए लम्बवत पड़ा हूँ बहुत देर से
मैं नही चाहता कि मेरे कोई हरकत
उसे उसकी गलती का अहसास कराए

धरती से कुछ फीट ऊपर
चींटी का उत्साह देखते ही बनता है
वो मेरे पैर के अंगूठे पर उगे बालों को
जंगल समझ खेल रही भूलभुलैय्या

त्वचा सम्वेदनहीन होकर
पेश आती है धरती की तरह
और धरती सम्वेदनहीन होकर बन जाती
एक उखड़ी हुई त्वचा
एक आंख से चींटी
और एक आंख से धरती देखने पर
इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ मैं

जो चींटी मेरी देह को
धरती समझ घूम रही है
वो दरअसल व्यस्क नही

मैं इसलिए आश्वस्त हूँ
मुझे डंक का भय नही
इसलिए उदार हूँ

मेरी आश्वस्ति को
उदारता या प्रेम नही समझा जाए
त्वचा का सम्वेदनहीन होना
मुझे देर रहा है
कौतूहल देखने का आत्मविश्वास

मैं वयस्क हूँ
और चींटी नही है
दोनों ले रहे है अपने अपने लाभ

सम्वेदना का हीन हो जाना
हम दोनों को सीखा रहा है
अपने अपने हिस्से का लाभ लेना।

©डॉ. अजित

2 comments: