Wednesday, March 28, 2018

बातें

उसनें कहा
जब तुम शर्ट की आस्तीन
फोल्ड कर लेते हो
तब अच्छे लगते हो
मैंने पूछा क्यों?
तुम नजर आते हो आत्मविश्वासी
लगता है हर अड़चन के बाद भी
एकदिन पहुंच ही जाओगे मुझ तक
यह सुनकर मैं हंस पड़ा
और उसनें प्यार से
एक बार और फोल्ड कर दी
मेरी शर्ट की आस्तीन।
***
मैंने पूछा
तुम्हें मैं सबसे खराब कब लगता हूँ
उसने तुरन्त दिया जवाब
जब तुम
शर्ट इन करके उसे मेंटेन करने की
करते हो खराब कोशिश
मैंने पूछा क्यों इसमें क्या खराबी है?
उस वक्त तुम बेफिक्र नही दिखते
इससे बड़ी क्या खराबी होगी
किसी मुलाकात में।
**
उसने कहा
एक खराब आदत बताओं मेरी
मैंने कहा एक नही दो है
मुझे खोने से नही डरती
खुद को पाना नही चाहती
ये तो अच्छी आदत है
उसनें हँसते हुए कहा
मगर तुम्हें पता है
इसलिए मान लेती हूँ
इन्हें खराब।
**
मैंने पूछा
तुम्हारी खुशबू
तुम्हारे बिना भी रहती है आसपास
ये क्या जादू है?
उसनें कहा
ये जादू नही कोई
ये तैयारी है
मेरे बिना रहने की।

©डॉ. अजित

2 comments:

  1. अजीत जी नमस्कारः मैं खुद पराविज्ञान का शोधार्थी रहा हूं और मैंने परविज्ञान पर पीएचडी की है , इसलिए आओसे बात करना चाहता हूं कुछ विषयो पर कृपया आप अपना no देने की कृपालता करे मेरे no है 9530955569 dr navdeep gupta

    ReplyDelete