एकदिन
बीत जाती है
सारी
बातें
याद
करने के लिए सोचना पड़ते है
चेहरें,प्रसंग
और कुछ शिकवे-शिकायत
प्यार
दुबक जाता है
किसी
निर्वासित कोने में
मैं
आँख बंद करके सोचता हूँ
तुम्हारी
बेहद मामूली बातें
और
मुस्कुरा पड़ता हूँ
जैसे
कोई ध्यानस्थ योगी
पा
गया हो कैवल्य का मार्ग
इनदिनों
जब
तुम
नही हो
तो
मैं भी नही हूँ कुछ-कुछ जगह
मैं
जहां हूँ वहां नही आती तुम्हारी आवाज़
नही
दिखती तुम्हारी शक्ल
इनदिनों
मैं अतीत नही
भविष्य
में भटकता हूँ
एकदम
निर्जन अकेला
और
सोचता
हूँ
तुम
अगर साथ होती तो
कभी
बीतता ही नही
हमारा
सांझा अतीत.
©डॉ.
अजित
http://bulletinofblog.blogspot.in/2018/04/blog-post_19.html
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteवाह!
ReplyDeleteअंतिम पंक्तियां .....हृदयस्पर्शी
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteGood readiing
ReplyDelete