अपने जीवन के
विकटतम दुःखों में
वो मुझसे सम्पर्क काट
लेती थी
बतौर दोस्त यह बात
मुझे लगती थी
बेहद खराब
उसे नही था पसन्द
अपने दुःख बांटना किसी के साथ
हमारी अधिकांश बातें
छिटपुट सुखों की बातें हैं
चाय या शराब की बातें हैं
यात्राओं और दर्शन की बातें है
हमारी बातों में यदि तलाशा जाए
कोई एक केंद्रीय भाव
तो मुश्किल होगा यह तय करना
वो किस किस्म की बातें हैं
उन्हें एक साथ पढ़कर
कोई कर सकता है
हमारी मित्रता पर भी
सन्देह
उसके विकट दुःखों में
मेरा कोई हस्तक्षेप नही रहा
इस बात का रहेगा
मुझे हमेशा बड़ा दुःख
उसे सांत्वना जैसे औपचारिक शब्दों से
होती थी एक खास चिढ़
इसलिए हमेशा रहना पड़ता था
शब्द चयन में थोड़ा सावधान
वो हमेशा लड़ी अपने
दुःखों से एकदम अकेले
उसके दुःखों की
औपचारिक सूचना के अलावा
कोई जानकारी नही मेरे पास
मेरे सुख
इस बात पर हिकारत से
देखतें थे मुझे
मुझे हंसते हुए होती थी बहुधा ग्लानि
क्योंकि
जब इधर हँस-मुस्कुरा रहा होता हूँ मैं
हो सकता है
ठीक उसी समय वो
घिरी बैठी हो जीवन के
सघन दुःखों के बीच
नितांत अकेली।
©डॉ. अजित
विकटतम दुःखों में
वो मुझसे सम्पर्क काट
लेती थी
बतौर दोस्त यह बात
मुझे लगती थी
बेहद खराब
उसे नही था पसन्द
अपने दुःख बांटना किसी के साथ
हमारी अधिकांश बातें
छिटपुट सुखों की बातें हैं
चाय या शराब की बातें हैं
यात्राओं और दर्शन की बातें है
हमारी बातों में यदि तलाशा जाए
कोई एक केंद्रीय भाव
तो मुश्किल होगा यह तय करना
वो किस किस्म की बातें हैं
उन्हें एक साथ पढ़कर
कोई कर सकता है
हमारी मित्रता पर भी
सन्देह
उसके विकट दुःखों में
मेरा कोई हस्तक्षेप नही रहा
इस बात का रहेगा
मुझे हमेशा बड़ा दुःख
उसे सांत्वना जैसे औपचारिक शब्दों से
होती थी एक खास चिढ़
इसलिए हमेशा रहना पड़ता था
शब्द चयन में थोड़ा सावधान
वो हमेशा लड़ी अपने
दुःखों से एकदम अकेले
उसके दुःखों की
औपचारिक सूचना के अलावा
कोई जानकारी नही मेरे पास
मेरे सुख
इस बात पर हिकारत से
देखतें थे मुझे
मुझे हंसते हुए होती थी बहुधा ग्लानि
क्योंकि
जब इधर हँस-मुस्कुरा रहा होता हूँ मैं
हो सकता है
ठीक उसी समय वो
घिरी बैठी हो जीवन के
सघन दुःखों के बीच
नितांत अकेली।
©डॉ. अजित
सुन्दर
ReplyDelete