वैसे तो याद नही रही
कभी दिनों की मोहताज़
मगर इतवार के दिन
जो कसक के साथ आती है याद
उसकी आह बनी रहती है
हफ्ते भर
इतवार यादों को छांटने का दिन नही
इस दिन यादें खुद हो जाती है
अलग-थलग
फिर सबसे पहले जो आती है याद
बनी रहती है वो देर रात तक
वैसे तो यह दिन छुट्टी का है
मगर यादों के हिस्से नही होती
एक भी छुट्टी
जैसे ही भूलने को होते है किसी को
इतवार आ जाता है
फिर दिन भर
यादों के भरोसे
अच्छी बुरी बातों को सोचतें
किस्सों को मन की आंच पर सेंकते
बीत जाता है इतवार
रात को सोने से पहले
कहता है मन एक बार
यूं होता तो क्या होता
इसके बाद
सपनों की दुनिया से बैरंग
लौट जाती है इतवार की यादें
क्योंकि
सपनों में उन यादों का नही मिलता
कोई जिक्र
सपनों में आते है जो
वो सुबह होते-होते नही रहते याद
इसलिए
हमेशा बची रह जाती है
इतवार की यादें।
© डॉ. अजित
कभी दिनों की मोहताज़
मगर इतवार के दिन
जो कसक के साथ आती है याद
उसकी आह बनी रहती है
हफ्ते भर
इतवार यादों को छांटने का दिन नही
इस दिन यादें खुद हो जाती है
अलग-थलग
फिर सबसे पहले जो आती है याद
बनी रहती है वो देर रात तक
वैसे तो यह दिन छुट्टी का है
मगर यादों के हिस्से नही होती
एक भी छुट्टी
जैसे ही भूलने को होते है किसी को
इतवार आ जाता है
फिर दिन भर
यादों के भरोसे
अच्छी बुरी बातों को सोचतें
किस्सों को मन की आंच पर सेंकते
बीत जाता है इतवार
रात को सोने से पहले
कहता है मन एक बार
यूं होता तो क्या होता
इसके बाद
सपनों की दुनिया से बैरंग
लौट जाती है इतवार की यादें
क्योंकि
सपनों में उन यादों का नही मिलता
कोई जिक्र
सपनों में आते है जो
वो सुबह होते-होते नही रहते याद
इसलिए
हमेशा बची रह जाती है
इतवार की यादें।
© डॉ. अजित
सुन्दर
ReplyDelete