दस: .....और बस !
------------------------------
बीमार तन
भटकता मन
तुम्हें शिद्दत से याद करता है
तुम मतलबी ठीक कहती हो
मुझे।
**********
मेरे तुम्हारे बीच में
संदेह का जंगल है
विश्वास की नदी है
नगें पाँव आ सको तो
आ जाओ।
************
तुम्हें सोचते अक्सर
ये ख्याल आता है
जब मिलना ही था
तो इतनी देर से
क्यों मिली
शायद अधूरेपन की
कोई सिद्ध प्रमेय हो तुम।
************
तुम हंसती हो तो
तारे सूरज से बगावत कर बैठते है
तुम्हे हंसते हुए देखना
दिन में तारे देखने
जैसा है।
*************
मेरे माथे की रेखाएं
तुम्हारी हथेली तक फ़ैली है
गौर से देखना कभी
ये कुछ आड़ी तिरछी पगडंडियाँ है
कमबख्त ! इनमें से
एक भी तो तेरे घर तक नही जाती।
***********
मेरे तुम्हारे नाम में
कोई दशमलव
क्यों नही आता
इसी बहाने
पूरे हो सकते थे हम।
*************
कल चाँद उदास था
वजह पूछी तो कहने लगा
इन दिनों तुम
आईना देखने लगी हो
बहुत
मै हंस पड़ा
अब चाँद मुझसे भी नाराज़ है।
************
कल तुम्हारे
तकिए ने शिकायत की
वो सूखा है कई दिनों से
झूठा ही सही
याद करके रो लिया करों
कभी-कभी।
*************
तुम्हारी लिखावट
तुम्हारे स्पर्शो जितनी
साफ़ और घनी है
तुम्हारे खत
इसलिए नही जला पाया
आज तक।
****************
तुम्हारे आंसू
मीठे है
आचमन के जल से
तुम्हारी प्रार्थना काफी है
यकीन करने के लिए
कि ईश्वर है
यह बात एक नास्तिक कह रहा है।
© अजीत
------------------------------
बीमार तन
भटकता मन
तुम्हें शिद्दत से याद करता है
तुम मतलबी ठीक कहती हो
मुझे।
**********
मेरे तुम्हारे बीच में
संदेह का जंगल है
विश्वास की नदी है
नगें पाँव आ सको तो
आ जाओ।
************
तुम्हें सोचते अक्सर
ये ख्याल आता है
जब मिलना ही था
तो इतनी देर से
क्यों मिली
शायद अधूरेपन की
कोई सिद्ध प्रमेय हो तुम।
************
तुम हंसती हो तो
तारे सूरज से बगावत कर बैठते है
तुम्हे हंसते हुए देखना
दिन में तारे देखने
जैसा है।
*************
मेरे माथे की रेखाएं
तुम्हारी हथेली तक फ़ैली है
गौर से देखना कभी
ये कुछ आड़ी तिरछी पगडंडियाँ है
कमबख्त ! इनमें से
एक भी तो तेरे घर तक नही जाती।
***********
मेरे तुम्हारे नाम में
कोई दशमलव
क्यों नही आता
इसी बहाने
पूरे हो सकते थे हम।
*************
कल चाँद उदास था
वजह पूछी तो कहने लगा
इन दिनों तुम
आईना देखने लगी हो
बहुत
मै हंस पड़ा
अब चाँद मुझसे भी नाराज़ है।
************
कल तुम्हारे
तकिए ने शिकायत की
वो सूखा है कई दिनों से
झूठा ही सही
याद करके रो लिया करों
कभी-कभी।
*************
तुम्हारी लिखावट
तुम्हारे स्पर्शो जितनी
साफ़ और घनी है
तुम्हारे खत
इसलिए नही जला पाया
आज तक।
****************
तुम्हारे आंसू
मीठे है
आचमन के जल से
तुम्हारी प्रार्थना काफी है
यकीन करने के लिए
कि ईश्वर है
यह बात एक नास्तिक कह रहा है।
© अजीत
बहुत ही प्रभावशाली रचना
ReplyDeleteबहुत खूब हमेशा की तरह :)
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDelete