Wednesday, September 17, 2014

खफा

यादें बड़ी सजा होती है
भूलना भी दवा होती है

हमें आजमाना छोडिए
बेमतलब भी वफा होती है

इश्क मर्ज ही ऐसा है
दर्द खुद दुआ होती है

सपनें बेचकर अपने
रोशन शमां होती है

अंदाजे गलत ही लगते है
किस्मत जब खफा होती है
© डॉ.अजीत

1 comment: