Saturday, June 18, 2016

विज्ञापन

मैंने एकदिन पूछा
तुम्हारे हिसाब से
सबसे झूठा विज्ञापन कौन सा है
उसनें कहा
'हीरा है सदा के लिए'
मैंने वजह जाननी चाही क्यों?
थोड़ी दार्शनिक मुद्रा बनाकर उसने कहा
प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नही होती

फिर एकदिन मैंने आदतन पूछ लिया
तुम्हारे हिसाब से
सबसे सच्चा विज्ञापन कौन सा है
उसने कहा
सच्चा तो नही पता मगर सबसे अच्छा विज्ञापन है
गार्नियर का
'अपना ख्याल रखना'
मैंने कहा क्यों?
खीझते हुए उसने कहा
ये मेरी दिन रात की फ़िक्र और प्रार्थना बताता है।

©डॉ.अजित

No comments:

Post a Comment