कुछ ऐसे लोगो से मिला मै
जो फेसबुक से बेहद उकताए हुए लोग थे
वो फेसबुक पर कितने दिन और थे
ये ठीक ठीक उन्हें भी नही पता था
दिन में कम से कम दो बार
अकाउंट डीएक्टिवेट करने के दौरे पड़ते
एक दफा अकाउंट डिलीट करने का ख्याल आता
और कम से कम एक बार वो
यहाँ से दरवाजा खुला छोड़ भाग जाने की सोचते
ऐसे लोग आपस में कम ही मिल पाए
यह फेसबुक के लिए अच्छी बात थी
वो अपने अपने किस्म के
बेहद सुलझे हुए मगर
थोड़े उलझे हुए लोग थे
वो यहाँ किस लिए थे
खुशी प्रशंसा व्यामोह या कोई और वजह थी
ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है
उनकी प्रचार की भूख लगभग समाप्त थी
उनकी लेखनी पाठकों के लिए लत के जैसी थी
मगर लिखना उनके लिए
गर्म पानी से गरारे करने जैसा था
उनमें से कुछ थूक से स्लेट साफ़ करके
जिन्दगी का गणित सीख कर आए थे
कुछ क्रोशिए सलाई और डाइपर से उकता कर
कीबोर्ड को पीटने वाले थे
कुछ ने कीबोर्ड के उपयुक्त दबाव के लिए
अपने बढ़े हुए नाखून कुतर लिए थे
कुछ के एक हाथ में अदरख पीटने की कुंडी थी
और एक हाथ में स्मार्टफोन
फेसबुक उनकी चाय की चुस्कियों के साथ
सुस्ताने का एक अस्थाई अड्डा भर था
उनकी फेसबुक छोड़ने की
प्रतिबद्धता को रोज़ इनबॉक्स में
किसी एक की शातिर
बदतमीजी मजबूती देती थी
उन सब लोगो में एक बात का साम्य था
वे अपने वक्त से
थोड़ा आगे पीछे चल रहे थी
वक्त की घड़ी उनकी कलाई पर नही
उनकी पीठ पर बंधी थी
वे एक दुसरे को वक्त बताते और कहते
बस मै तब तक हूँ फेसबुक पर
मगर कब तक ये ठीक उन्हें भी नही पता होता
देखते ही देखते ऐसे लोगो का पुल बन जाता
जिसके सहारे कुछ भटके हुए लोग
इस पार से उस पार चले जाते
बदलते वक्त के साथ
पैतरें बदलते लोगो का साक्षी बनना
फेसबुक से उकताए लोगो का
सबसे बड़ा वर्चुअल श्राप था
जिसे भोगते हुए
वो आपस में म्यूच्यूअल फ्रेंड्स बनें रहते
मगर उनकी दोस्ती कब तक रहेगी
यह बात उतनी ही अनिश्चित थी
जितनी फेसबुक पर दिखती जीवंत जिन्दगी।
© डॉ. अजीत
जो फेसबुक से बेहद उकताए हुए लोग थे
वो फेसबुक पर कितने दिन और थे
ये ठीक ठीक उन्हें भी नही पता था
दिन में कम से कम दो बार
अकाउंट डीएक्टिवेट करने के दौरे पड़ते
एक दफा अकाउंट डिलीट करने का ख्याल आता
और कम से कम एक बार वो
यहाँ से दरवाजा खुला छोड़ भाग जाने की सोचते
ऐसे लोग आपस में कम ही मिल पाए
यह फेसबुक के लिए अच्छी बात थी
वो अपने अपने किस्म के
बेहद सुलझे हुए मगर
थोड़े उलझे हुए लोग थे
वो यहाँ किस लिए थे
खुशी प्रशंसा व्यामोह या कोई और वजह थी
ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है
उनकी प्रचार की भूख लगभग समाप्त थी
उनकी लेखनी पाठकों के लिए लत के जैसी थी
मगर लिखना उनके लिए
गर्म पानी से गरारे करने जैसा था
उनमें से कुछ थूक से स्लेट साफ़ करके
जिन्दगी का गणित सीख कर आए थे
कुछ क्रोशिए सलाई और डाइपर से उकता कर
कीबोर्ड को पीटने वाले थे
कुछ ने कीबोर्ड के उपयुक्त दबाव के लिए
अपने बढ़े हुए नाखून कुतर लिए थे
कुछ के एक हाथ में अदरख पीटने की कुंडी थी
और एक हाथ में स्मार्टफोन
फेसबुक उनकी चाय की चुस्कियों के साथ
सुस्ताने का एक अस्थाई अड्डा भर था
उनकी फेसबुक छोड़ने की
प्रतिबद्धता को रोज़ इनबॉक्स में
किसी एक की शातिर
बदतमीजी मजबूती देती थी
उन सब लोगो में एक बात का साम्य था
वे अपने वक्त से
थोड़ा आगे पीछे चल रहे थी
वक्त की घड़ी उनकी कलाई पर नही
उनकी पीठ पर बंधी थी
वे एक दुसरे को वक्त बताते और कहते
बस मै तब तक हूँ फेसबुक पर
मगर कब तक ये ठीक उन्हें भी नही पता होता
देखते ही देखते ऐसे लोगो का पुल बन जाता
जिसके सहारे कुछ भटके हुए लोग
इस पार से उस पार चले जाते
बदलते वक्त के साथ
पैतरें बदलते लोगो का साक्षी बनना
फेसबुक से उकताए लोगो का
सबसे बड़ा वर्चुअल श्राप था
जिसे भोगते हुए
वो आपस में म्यूच्यूअल फ्रेंड्स बनें रहते
मगर उनकी दोस्ती कब तक रहेगी
यह बात उतनी ही अनिश्चित थी
जितनी फेसबुक पर दिखती जीवंत जिन्दगी।
© डॉ. अजीत