Friday, February 26, 2016

दूरी

दो शब्दों के मध्य होता है
जितना एकांत
ठीक उतना एकांत हो सकता है
दो लोगो के मध्य
वाक्यों और संवाद के मध्य
पसरा होता है अव्यक्त का निर्वात
बोली भाषा लिपि सबकी है अपनी सीमाएं
एक बात से दूसरी बात की दूरी बताने के लिए
कोई मानक तय नही हुआ अभी
कुछ अनुमान जरूर है
प्रेम भी एक ऐसा ही अनुमान है
जो लगभग समाप्त कर देता है
कहे और अनकहे का भेद
वो भी एक ख़ास अनुपात में।

© डॉ.अजित

No comments: