सात सपनें: खुली नींद के
---------
तुम एक ख़्वाब हो
तो मै क्या हूँ
अलसाई नींद।
*******
मै समन्दर
तेरे इन्तजार में खारा रहा
तुम मुझ तक आते आते सूख गई
मीठी नदी।
*********
तुम्हारी परछाई
तुमसे बड़ी है
और मै छाया में खड़ा
तुम्हें देखता हूँ।
***********
तुम्हारी आँखों का रास्ता
कितना फिसलन भरा है
बात बिगड़े
तो बिगड़ती ही चली जाती है।
************
तुमने जब से मन ही मन में
मुस्कुराने का हुनर सीख लिया
मै हंसता हूँ अकेले में।
*********
बातचीत में कई बार
तुमने मुझे पागल कहा
तब से
पागलपन अच्छा लगता है
समझदारी के बीच।
***********
तुम्हारी पलकें
चश्में के बोझ में थक गई है
कुछ दिन
उधार ही सही
मेरी आँखों से दुनिया देखो।
© अजीत
---------
तुम एक ख़्वाब हो
तो मै क्या हूँ
अलसाई नींद।
*******
मै समन्दर
तेरे इन्तजार में खारा रहा
तुम मुझ तक आते आते सूख गई
मीठी नदी।
*********
तुम्हारी परछाई
तुमसे बड़ी है
और मै छाया में खड़ा
तुम्हें देखता हूँ।
***********
तुम्हारी आँखों का रास्ता
कितना फिसलन भरा है
बात बिगड़े
तो बिगड़ती ही चली जाती है।
************
तुमने जब से मन ही मन में
मुस्कुराने का हुनर सीख लिया
मै हंसता हूँ अकेले में।
*********
बातचीत में कई बार
तुमने मुझे पागल कहा
तब से
पागलपन अच्छा लगता है
समझदारी के बीच।
***********
तुम्हारी पलकें
चश्में के बोझ में थक गई है
कुछ दिन
उधार ही सही
मेरी आँखों से दुनिया देखो।
© अजीत