Friday, July 21, 2023

आना

 

मैं आऊँगा भोर सपने की तरह

मैं आऊँगा गोधूलि की थकन की तरह

मैं आऊँगा डाक के बैरंग खत की तरह


मैं आऊँगा अचानक मिले दुख की तरह

और ठहर जाऊंगा

मन के सबसे सुरक्षित कोने में


मेरी शक्ल सुख से मिलती है

मगर नजदीक आने पर बदल जाती है

यह शक्ल


मैं आऊँगा बिन बुलाए भी एकदिन

और तुम्हें हैरानी नहीं होगी


मैं इतना ही खुला हूँ

जितना बंद हूँ


तुम जिस दिन पढ़ना शुरू करोगी

मैं हो जाऊंगा याद किसी लोकगीत की तरह

जिसे तुम गुनगुनाया करोगी

उदासी और एकांत में


मैं पूरा याद नहीं रहूँगा

इसलिए मैंने आना हमेशा रहेगा

आधा-अधूरा


जिसे सोच तुम मुस्कुरा सकोगी

अकारण भी।

©डॉ. अजित

2 comments:

सुशील कुमार जोशी said...

सुन्दर

Onkar said...

बहुत सुंदर प्रस्तुति