उसने
कहा
एक
समय के बाद
मैं
प्रतीक्षा का अंत कर देती हूँ
मुझे
प्रतीक्षारत रहना सहज नहीं लगता
मैंने फिर उसकी प्रतीक्षा करनी कर दी बंद ।
**
अतीत
से मुक्ति के लिए
हमने
एक नया वर्तमान रचते हैं
जो
अतीत के साथ मिलकर
निगल
जाता है हमारा भविष्य।
**
प्रेम
के साथ असंगतता
अनिवार्य
रूप से जुड़ी है
जो
प्रेमी संगत हुए
वे
बन गए आदर्श
प्रत्येक
असंगत प्रेमी युगल के लिए।
**
अपनी
हीनताओं से लड़ते हुए मैंने जाना
अपने
जैसा बने रहना दुर्लभ चीज है।
**
चुपचाप
निकल जाना
उचित
नहीं था किसी भी तरह से
कुछ
कहकर जाना
नाकाफ़ी
था हमेशा
इसलिए
उसने
चुना यह कहना
आता
हूँ मैं।
©
डॉ. अजित
2 comments:
सुंदर रचना
सुन्दर
Post a Comment