Friday, October 20, 2023

विसंगत

 

उसने कहा

एक समय के बाद

मैं प्रतीक्षा का अंत कर देती हूँ

मुझे प्रतीक्षारत रहना सहज नहीं लगता

मैंने फिर उसकी प्रतीक्षा करनी कर दी बंद ।

**

अतीत से मुक्ति के लिए

हमने एक नया वर्तमान रचते हैं

जो अतीत के साथ मिलकर

निगल जाता है हमारा भविष्य।

**

प्रेम के साथ असंगतता

अनिवार्य रूप से जुड़ी है

जो प्रेमी संगत हुए

वे बन गए आदर्श

प्रत्येक असंगत प्रेमी युगल के लिए।  

**

अपनी हीनताओं से लड़ते हुए मैंने जाना

अपने जैसा बने रहना दुर्लभ चीज है।

**

चुपचाप निकल जाना

उचित नहीं था किसी भी तरह से

कुछ कहकर जाना

नाकाफ़ी था हमेशा

इसलिए

उसने चुना यह कहना

आता हूँ मैं।

 

© डॉ. अजित