जवाब सुनने का धैर्य नहीं
वे सवाल को उछालते थे गेंद की तरह
और व्यस्त हो जाते थे आसपास
फिर वो सवाल गेंद की शक्ल में टप्पा खाते हुए
निकल जाते थे किसी दूसरे ग्रह की तरफ
मेरे जवाब बन जाते थे धूमकेतु
जिन्हें मुझे ही नष्ट करना था एकदिन
वे प्रेम करना चाहते थे
मगर प्रेम में डूबना नहीं था उन्हें पसंद
इसलिए उनके इर्द-गिर्द नदी नहीं
हमेशा रेगिस्तान रहा मौजूद
जिसकी झुलस से तपता रहा उनका बदन
मेरी बातें नहीं दे सकी उन्हें कोई छाँव
उनके पास कच्चा-पक्का कौतुहल था
बेहोशी से भरा कल था
मगर वे करते थे बात आज की अक्सर
उनके मन में कोई नियोजन न था
भविष्य को भूल वे जी रहे थे
वर्तमान को
अपने अतीत की तरह
उनसे मिलने के लिए किए गए सारे षड्यंत्र
खो देते थे एकदिन दु:साहस की आभा
और दिखने लगते थे बेहद मामूली
भीड़ से चिल्लाते हुए जब मैंने कहा
मैं आया हूँ तुम तक बहुत भटक कर
उन्होंने पिलाया मुझे पानी
खिलाया
खिलाया अपना अन्न
और कही एक गहरी बात
‘दरअसल तुम समझे नहीं’
प्रेम हमेशा समझाने आया कुछ न कुछ
जिसे कभी समझ नहीं पाया मैं.
© डॉ. अजित