सम्बन्धों में किया गया निवेश
एकदिन जीरो हो जाता है
उस
दिन जीरो से प्यार होता है हमें
यही
जीरो बताता है हमें कि
प्रेम
हो या गणित
स्थान
सबसे महत्वपूर्ण चीज है
जिसके
बदलने पर बदल जाते
सारे
के सारे मान.
**
उसके
हिस्से में आदर आया
अधिकार
भी आया
मैत्री
भी आयी अलग-अलग शक्ल के साथ
अलग-अलग
अवसरों पर
प्रेम
इसलिए नहीं आया उसके पास
क्योंकि
प्रेम उसकी तलाश में नहीं था.
**
कुछ
समय तक बातें अच्छी लगी
कुछ
समय तक मुलाक़ात का मन बना रहा
कुछ
समय तक दोनों को लेकर उत्साह रहा
फिर
एक समय बाद
दोनों
ही अनुपस्थित हो गए जीवन से
यही
वो समय था
जो
आता रहा भेष बदलकर बार-बार.
**
चाहना
में निरंतरता बचाकर रखना चुनौतिपूर्ण था
निरंतरता
को देखना भी कम मुश्किल नहीं था
मगर
सबसे
मुश्किल था
धुएं
की शक्ल में भरी धूप में
किसी
के जीवन से ओझल हो जाना
यकायक.
**
स्पर्शों
को यदि संरक्षित किया जा सकता
मन
के अतिरिक्त कहीं
तो
वो दुनिया का सबसे गीला कोना होता.
**
दूर
से आवाज़ दी सकती है
उसे
भी जो भले ही नजदीक हो या दूर
दूर
से देखा जा सकता है उसे भी
जो
भले ही मीलों दूर
दूर
से निकटता महसूस की जा सकती है
बिना
किसी शर्त के साथ
मगर
दूर
से कोई यह नहीं बता सकता
कि
वो उससे कितनी दूर है फिलहाल.
©
डॉ. अजित
2 comments:
बहुत दिनो के बाद लाजवाब
सुन्दर प्रस्तुति
Post a Comment