पिता के जाने के बाद
पिता पर लिखी
पांच कविताओं में
सिमट गई पिता की स्मृतियां
कविताएं पढ़कर
याद आती रही
सम्वेदना के स्तर पर
की गई खुद की बेईमानी
होता रहा विचित्र किस्म का
अपराधबोध
धीरे-धीरे सपनों में भी
आना बंद कर दिया पिता ने
पुराणों के अनुसार
हो सकता है
मिल गई हो उन्हें मुक्ति
पिता चले जाने के बाद
जीवन में बचे
किसी शोध प्रबन्ध की
सन्दर्भ सूची की तरह
रुचि और प्राथमिकताओं का
यह सबसे लज्जित समय था
घर की दीवार पर टँगी
पिता की युवा तस्वीर से
बमुश्किल आँख मिला पाता था मैं
लगता था जैसे
फिर शुरू हो जाएगी
एक नई बहस
पिता के जाने के बाद
बाहर की दुनिया से
बहस हो गई थी विदा
और अन्दर शुरू हो गई थी
एक नई मगर सतत बहस
जो नही ले रही थी थमने का नाम
ये बात केवल जानता था
मेरे अन्दर का पिता।
© डॉ. अजित
पिता पर लिखी
पांच कविताओं में
सिमट गई पिता की स्मृतियां
कविताएं पढ़कर
याद आती रही
सम्वेदना के स्तर पर
की गई खुद की बेईमानी
होता रहा विचित्र किस्म का
अपराधबोध
धीरे-धीरे सपनों में भी
आना बंद कर दिया पिता ने
पुराणों के अनुसार
हो सकता है
मिल गई हो उन्हें मुक्ति
पिता चले जाने के बाद
जीवन में बचे
किसी शोध प्रबन्ध की
सन्दर्भ सूची की तरह
रुचि और प्राथमिकताओं का
यह सबसे लज्जित समय था
घर की दीवार पर टँगी
पिता की युवा तस्वीर से
बमुश्किल आँख मिला पाता था मैं
लगता था जैसे
फिर शुरू हो जाएगी
एक नई बहस
पिता के जाने के बाद
बाहर की दुनिया से
बहस हो गई थी विदा
और अन्दर शुरू हो गई थी
एक नई मगर सतत बहस
जो नही ले रही थी थमने का नाम
ये बात केवल जानता था
मेरे अन्दर का पिता।
© डॉ. अजित
No comments:
Post a Comment