Sunday, May 12, 2019

कहना


तुम करना उससे निवेदन
पूछना उससे उसका नैतिक बोझ
बताना, मगर समझाना नही
सही गलत के अपने दृष्टिकोण

छोड़ देना समय के पास
वर्जनाओं के सारे ज्ञात संस्करण

स्वत: तय होने देना
प्रेम और कामना का वर्गीकरण

स्पर्शों की आंच में सिकने देना
ज्ञात-अज्ञात के सारे अनुभव

निहारना उसे
किसी निर्वासित ऋषि की दृष्टि से
सुनना उसकी अन्तस् पुकार

होने देना घटित
प्रिय-अप्रिय सब एक साथ

एकदिन पता चलेगा तुम्हें खुद
सम्बन्धों का सारांश

फिर कहना यह बात
मैं ठीक से समझ नही पाया उसको.

©डॉ. अजित