मिलते रहेंगे
यह कह कर बिछडना
थोडा मुश्किल
होता है
उम्मीद को बांधना
उस बेरंग डोर से
जिसका एक-एक धागा
मिलकर जुदा रहता है
न फिर कोई मिलता है
और न मिलने का
मलाल करता है
औपचारिक शब्दों
को शब्दकोश मे
जगह देने वाले को
जी भर कर कोसा जा
सकता है
फोन पर अक्सर
काम आतें है
ऐसे बौनें शब्द
जिसमें भावुक वादों
की कडवी गंध
आती रहती है और
मन बावरा फिर से
आस मे धुनी रमा
लेता है मिलनें की...
पुरानी गली के मुहाने
पर ऐसे फक्कडो
का मेला लगता है साल में
एक बार जब
याद आतें है
पुराने लोग
पुरानी शराब
और पुराने पत्र
दूनिया मशगूल है
अब मिलने-मिलाने
की फिक्र करने वाले को
निठल्ला समझा जा सकता है
या फिर ऐसे लोगो को
समझने वाले
ही कम बचें हैं
उम्मीद करो
और खो जाओं दूनिया के मेले मे
यही सबसे बडा सबक
है परिपक्व होने का
हो सके तो याद कर
लेना...।
डा.अजीत
4 comments:
अब मिलने-मिलाने की
फिक्र करने वाले को
निठल्ला समझा जा सकता है
बिलकुल सही फरमाया ...क्यों की आज कल लोंग मिलते ही नहीं ..बहुत बिज़ी हो गए हैं सब ..
chal akela chal .......aajkal poori tarah saarthak hone laga hai ,ek aur geet yaad aa raha hai -yahan kaun hai tera musafir chalte jaana .....
rachna behad sundar hai .
ye akelapan sambal nahee ban pata jeevan ka..........isese bahar nikalana jarooree hai.......
बहुत ही गज़ब की लाजवाब है…………बेहतरीन्।
Post a Comment