वो पांच स्त्रियों का
अकेला प्रिय पुरुष था
पांचों उसे कर रही थी
एक साथ प्रेम
बिना किसी पारस्परिक बैर भाव के
वो एक कुशल सारथी के जैसा था
सबको छोड़कर आता था
उनके सपनों की मंजिल तक
एकाधिकार वहाँ अप्रासंगिक था
उस पर पांचों का सामूहिक अधिकार था
मगर नही टकराता था
किसी का अधिकार दुसरे के अधिकार से
वो पंच प्यारा था
जिसे उम्मीद ने गढ़ा था
बिना शर्त के प्रेम के लिए
उसे देखा जा सकता था प्रायः
दिन और रात के संधिकाल पर
सूरज और चांद के खत बदलते हुए
वो अंगड़ाई की एक मुस्कान के जैसा था
जो तोड़ता था आसक्ति की तन्द्रा
उसको लेकर ठीक वैसी थी अमूर्तता
जैसी होती है विचारों की जम्हाई के वक्त
उसे महसूस किया जा सकता था
झरने के वेग की तरह
वो नदी की गहराई में अकेला पड़ा पत्थर था
जिसे समंदर तलक जाने की कोई चाह न थी
पांच तारों की युक्ति से बना वो पंच ऋषि था
जिससे रश्क होता था सप्त ऋषि तारामंडल को
पूर्वोत्तर के लोक नृत्य की तरह
वो रहता था उनका पांचो के मध्य
कभी धरती तो कभी आसमान बनकर
भले ही उन पांचो स्त्रियों की आपस में घनिष्ठता न थी
मगर वो अकेला था उन पांचो का घनिष्ठ
उसका होना सह अस्तित्व के दर्शन का मानवीयकरण होना था
किसी को नही थी आपस में कोई ईर्ष्या
उसको लेकर थी सबके मन में अपने अपने किस्म की दिव्य आश्वस्तियां
वो अकेला मुसाफिर था
जिसकी जेब में थे पांच अलग अलग पते
मगर न उसे कहीं पहुँचना था
न कहीं अटकना था
वो भटक रहा था अकेला इस ग्रह पर
पांच आत्मीय शुभकामनाओं के भरोसे।
©डॉ. अजित
अकेला प्रिय पुरुष था
पांचों उसे कर रही थी
एक साथ प्रेम
बिना किसी पारस्परिक बैर भाव के
वो एक कुशल सारथी के जैसा था
सबको छोड़कर आता था
उनके सपनों की मंजिल तक
एकाधिकार वहाँ अप्रासंगिक था
उस पर पांचों का सामूहिक अधिकार था
मगर नही टकराता था
किसी का अधिकार दुसरे के अधिकार से
वो पंच प्यारा था
जिसे उम्मीद ने गढ़ा था
बिना शर्त के प्रेम के लिए
उसे देखा जा सकता था प्रायः
दिन और रात के संधिकाल पर
सूरज और चांद के खत बदलते हुए
वो अंगड़ाई की एक मुस्कान के जैसा था
जो तोड़ता था आसक्ति की तन्द्रा
उसको लेकर ठीक वैसी थी अमूर्तता
जैसी होती है विचारों की जम्हाई के वक्त
उसे महसूस किया जा सकता था
झरने के वेग की तरह
वो नदी की गहराई में अकेला पड़ा पत्थर था
जिसे समंदर तलक जाने की कोई चाह न थी
पांच तारों की युक्ति से बना वो पंच ऋषि था
जिससे रश्क होता था सप्त ऋषि तारामंडल को
पूर्वोत्तर के लोक नृत्य की तरह
वो रहता था उनका पांचो के मध्य
कभी धरती तो कभी आसमान बनकर
भले ही उन पांचो स्त्रियों की आपस में घनिष्ठता न थी
मगर वो अकेला था उन पांचो का घनिष्ठ
उसका होना सह अस्तित्व के दर्शन का मानवीयकरण होना था
किसी को नही थी आपस में कोई ईर्ष्या
उसको लेकर थी सबके मन में अपने अपने किस्म की दिव्य आश्वस्तियां
वो अकेला मुसाफिर था
जिसकी जेब में थे पांच अलग अलग पते
मगर न उसे कहीं पहुँचना था
न कहीं अटकना था
वो भटक रहा था अकेला इस ग्रह पर
पांच आत्मीय शुभकामनाओं के भरोसे।
©डॉ. अजित
No comments:
Post a Comment