Monday, November 12, 2018

खत और किताब


सागर के किनारे इसलिए
मीठे रहते है
उनके पास सुरक्षित होते है
नदी के अंतिम पदचिन्ह
**
पहाड़ इसलिए खड़े रहते है
सदा
उन्हें दिखते है
घाटी के उलझाव
पहाड़ का एकांत
इसलिए भी घाटी से बड़ा है.
**
हवा की नही होती
एक तय दिशा
वो बहती है दिशा बदल-बदल कर
इसलिए
हवा को लेकर होते है
अपने अपने अनुमान
अनुमान नही बदल पाते इसलिए
कभी जीवन की दिशा.
**
झील धैर्य का
अज्ञात भाषा में अनुवाद है
जिसकी लिपि को लेकर है  
सबके अलग-अलग दावे
धैर्य का मूल पाठ
इसलिए है संसार से विलुप्त.
**
रास्तों सबसे
चुस्त गवाह है
दोस्ती और प्रेम के
मध्य अटके किसी खूबसूरत रिश्तें के
मगर कोई नही लेता उनकी गवाही
एक समय के बाद रास्तों को भूलना
बाध्यता है
मगर रास्तें नही भूलते कभी किसी को
इस बात को सबसे बेहतर समझते है
दोराहे-चौराहे.
**
पेड़ जब छोड़ते है
अपना कोई पत्ता
उस पर लिखा होता है
धरती के नाम एक सन्देश
धरती उसे नही पढ़ती
क्योंकि पत्ते पर जिस तरफ लिखा होता है खत
धरती पर उस तरफ से कभी नही पड़ता वो
ये बात पेड़ नही जानता
हवा जानती है, धूल जानती है.

© डॉ. अजित


5 comments:

रश्मि प्रभा... said...

https://bulletinofblog.blogspot.com/2018/11/blog-post_13.html

सुशील कुमार जोशी said...

लिखते चलिये।

Anuradha chauhan said...

बहुत सुंदर

Anita said...

वाह..सुंदर अभिव्यक्ति..

Onkar said...


सुन्दर रचना