मैं चाहता था
कि उसे लेकर गलत निकले
सभी अनुमान मेरे
मुझे पता था
एकदिन बदल जाएंगे
सब गणित
और पीछे-पीछे हो लेगा
मनोविज्ञान
मेरी कोई अतृप्ति नहीं जुड़ी थी
उसके साथ
मगर इस बात से नहीं मिलता था
स्मृतियों को कोई मोक्ष
मैंने चाहा
थोड़ा प्रेम
ज्यादा भरोसा
और मध्यम अनुराग
यह चाह भी बदलती रही
यदा-कदा ही इसके
अनुरुप चला जीवन
बावजूद इन सब के
कल्पना का विकल्प बना यथार्थ
भविष्य का विकल्प बनी नियति
और आह में आती रही घुलकर
एक हितकामना
इतने कारण पर्याप्त थे
यह कहने के लिए कि
हम प्रेम की बातों के लिए बने थे
प्रेम के लिए नहीं।
©डॉ. अजित
8 comments:
सुन्दर
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार १५ जुलाई २०२२ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
बातों में अगर प्रेम है तो वह प्रेम से बेहतर है क्योंकि प्रेम केवल पीड़ा देता है . और बातें राहत ..बहुत अच्छी अभिव्यक्ति
बहुत अच्छी अभव्यक्ति ।
बावजूद इन सब के
कल्पना का विकल्प बना यथार्थ
भविष्य का विकल्प बनी नियति
और आह में आती रही घुलकर
एक हितकामना
सुन्दर भावाभिव्यक्ति
वाह!!!
बहुत सुंदर प्रस्तुति
बहुत सुंदर सृजन
सुंदर लिंक शुक्रिया आपका बहुत बहुत
Free Download Diwali Image
Post a Comment