जो हो इजाजत तेरे कॉटन के दुपट्टे से पसीना पूछं लूं
माथे पे जो छलक आया है तेरे तसव्वुर में !
तेरे गीले बालों के सावन की एक बूँद
मेरे आँख में उतर गई है चुपके से
आंसूओं से मिल वो अपनी ठंडक खो बैठी
जो हो इजाजत मै पलकें भिगो लूं
जज्बातों को एहसास का सफीना दे दूं
जो हो इजाजत एक बार छू कर देखूं तुम्हे !
आवारा ख्यालों अधूरी ख्वाहिशों
के वजीफे भेज रहा हूँ तुम्हे
तुम्हारी शक्ल में।
© डॉ. अजीत
माथे पे जो छलक आया है तेरे तसव्वुर में !
तेरे गीले बालों के सावन की एक बूँद
मेरे आँख में उतर गई है चुपके से
आंसूओं से मिल वो अपनी ठंडक खो बैठी
जो हो इजाजत मै पलकें भिगो लूं
जज्बातों को एहसास का सफीना दे दूं
जो हो इजाजत एक बार छू कर देखूं तुम्हे !
आवारा ख्यालों अधूरी ख्वाहिशों
के वजीफे भेज रहा हूँ तुम्हे
तुम्हारी शक्ल में।
© डॉ. अजीत
3 comments:
हमेशा की तरह सुंदर ।
अधूरी ख्वाहिशों के वजीफे ...
नवीन बिम्ब , खूबसूरत भाव !
बहुत खूब ... इजाजत की प्रतीक्षा ...
Post a Comment