एक दिन ये देश छोड़ना चाहता हूँ
और एक दिन ये दुनिया
दुनिया और देश के अलावा भी
निर्वासन के लिए जगह तलाशता हूँ
जब कहीं की नागरिकता नही मिलती
मैं भटकता हूँ ब्रह्माण्ड में
किसी आवारा उल्का पिंड की तरह
मेरा नष्ट होना महज प्रकाश का चमकना नही होगा
मैं फ़ैल जाऊँगा राख की शक्ल में
उस द्वीप पर
जहां कोई स्त्री नही रहती
खरपतवार की पत्तियों पर नसीब होगी
मुझे आखिरी नींद
प्रेम का गल्प बनेगा
मेरे मोक्ष का एक शास्त्रीय प्रयोजन
इस तरह से खतम होगी मेरी
शून्य से शून्य की यात्रा।
©डॉ.अजित
और एक दिन ये दुनिया
दुनिया और देश के अलावा भी
निर्वासन के लिए जगह तलाशता हूँ
जब कहीं की नागरिकता नही मिलती
मैं भटकता हूँ ब्रह्माण्ड में
किसी आवारा उल्का पिंड की तरह
मेरा नष्ट होना महज प्रकाश का चमकना नही होगा
मैं फ़ैल जाऊँगा राख की शक्ल में
उस द्वीप पर
जहां कोई स्त्री नही रहती
खरपतवार की पत्तियों पर नसीब होगी
मुझे आखिरी नींद
प्रेम का गल्प बनेगा
मेरे मोक्ष का एक शास्त्रीय प्रयोजन
इस तरह से खतम होगी मेरी
शून्य से शून्य की यात्रा।
©डॉ.अजित
No comments:
Post a Comment