प्यार शहतूत था
जहां गिरता मिठास बो देता था
प्यार कुछ कुछ हिस्सों में प्रलय जैसा था
सब कुछ खतम की उम्मीद में भी
छोड़ जाता था कुछ वीरान टीले
प्यार एक मुकम्मल सफर था
दो साथ चले लोगो को उतरना था
अलग अलग मंजिलो पर
प्यार मुमकिन करता था
रात में इंद्रधनुष देखना
और दिन में चांद
प्यार में यार के माथे पर
एक अधूरा लफ्ज़ टँगा था
इसलिए अधूरेपन से प्यार को भी था प्यार
प्यार बताता था फर्क करना
ख्वाब और हकीकत में
प्यार मदद करता था
बेहतर इंसान होने में
प्यार की बस एक ही अच्छी बात थी
इसके सहारे मुस्कुराया जा सकता था
चरम अवसाद के बीच
प्यार की बस एक ही खराब बात थी
ये बिन बताए आता
और जाता था हमें
ठीक ठाक ढंग से बताकर।
©डॉ.अजित
जहां गिरता मिठास बो देता था
प्यार कुछ कुछ हिस्सों में प्रलय जैसा था
सब कुछ खतम की उम्मीद में भी
छोड़ जाता था कुछ वीरान टीले
प्यार एक मुकम्मल सफर था
दो साथ चले लोगो को उतरना था
अलग अलग मंजिलो पर
प्यार मुमकिन करता था
रात में इंद्रधनुष देखना
और दिन में चांद
प्यार में यार के माथे पर
एक अधूरा लफ्ज़ टँगा था
इसलिए अधूरेपन से प्यार को भी था प्यार
प्यार बताता था फर्क करना
ख्वाब और हकीकत में
प्यार मदद करता था
बेहतर इंसान होने में
प्यार की बस एक ही अच्छी बात थी
इसके सहारे मुस्कुराया जा सकता था
चरम अवसाद के बीच
प्यार की बस एक ही खराब बात थी
ये बिन बताए आता
और जाता था हमें
ठीक ठाक ढंग से बताकर।
©डॉ.अजित
No comments:
Post a Comment